Kasam Samvidhan Ki: Lok Sabha Election 2024: ये मोदी का `माइंड गेम` है?
सोनम Feb 07, 2024, 01:18 AM IST जिस तरह चीज़ें मोदी के फेवर में जा रही हैं, उन्हें माइंड गेम की ज़रूरत है। ..अभी देख ही लिया आपने कि चुनाव आयोग ने अजित पवार की NCP को असली और शरद पवार की NCP को नक़ली घोषित कर दिया। नीतीश कुमार पहले ही मोदी के साथ आ चुके हैं। ममता कांग्रेस को छोड़ चुकी हैं, कांग्रेस ही जबरन गले पड़ रही है। ..उद्धव का मन भी उलटपुलट हो रहा है। कल ही बोले हैं कि क्या मोदी साहब आप तो हमें भूल ही गये। .. विपक्षी गठबंधन के ठिकाने नहीं हैं। राहुल एकला चले जा रहे हैं। खरगे साहब आज अखिलेश को मना रहे थे कि भाई कोई तो राहुल की यात्रा में आ जाओ।