Kasam Samvidhan Ki: हक समान लेकिन UCC पर क्यों मचा है घमासान? क्या बोल रहे हैं Muslim नेता? PM Modi
Jul 07, 2023, 01:02 AM IST
Kasam Samvidhan Ki: एक बार फिर से UCC पर मोदी सरकार के कदम से घमासान मच गया है. पीएम मोदी के UCC पर दिए गए बयान के बाद लगातार सियासी बयान सामने आ रहे हैं. मुस्लिम नेता इसका पुरजोर विरोध कर रहे हैं. हालांकि अभी तक UCC का कोई ड्राफ्ट सामने नहीं आया है. मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने UCC पर विरोध दर्ज कराने के लिए एक पत्र भी जारी किया है जिसमें एक क्यूआर कोड भी दिया गया है. जहां भाजपा इसे देश के हित में बता रही है वहीं कई मुस्लिम नेता इसे इस्लाम खत्म करने की साजिश बता रहे हैं.