Kasam Samvidhan Ki: ज्ञानवापी..मस्जिद या मंदिर? सवा नौ घंटे में कितने `सबूत`?
Aug 04, 2023, 23:53 PM IST
काशी विश्वनाथ में आज सुबह भगवान का स्पेशल दुग्धाभिषेक हुआ। मोटिव ये था कि- हे भोलेभंडारी...जल्दी से ज्ञानवापी में दूध का दूध.. पानी का पानी करा दो। और इसी के साथ ज्ञानवापी में ASI ने सर्वे शुरू कर दिया। अफसरों की टीम ने ज्ञानवापी का नक्शा रखकर काम बांटा..और अपने-अपने हिस्से की खोज शुरू कर दी। एक टीम ने पश्चिमी दीवार की स्कैनिंग की, कलाकृतियों को बारीकी से देखा। सर्वे के वक्त हिंदू पक्ष के लोग तो थे, पर मुस्लिम पक्ष से कोई नहीं था..क्योंकि उसके नुमाइंदे उस वक्त सर्वे रुकवाने के लिये सुप्रीम कोर्ट में थे।..11 बजे सुनवाई शुरू हुई।..मुस्लिम पक्ष ने कहा- - ASI सर्वे का मकसद ये जानना है कि 500 साल पहले क्या हुआ था।