Kasam Samvidhan Ki: हिम्मत थी..तो बाबा के आगमन पर रोक लेते- अश्विनी चौबे
May 17, 2023, 22:32 PM IST
धीरेंद्र शास्त्री द्वारा पटना में 5 दिन की हनुमंत कथा का आज समापन हो गया है. बाबा के बिहार आगमन पर सियासत बेहद तेज नजर आई है. आज बिहार से जाते-जाते धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि बिहार में अभी तो कई बार आना होगा. कथा के आखिरी दिन रोड़ पर लगे बाबा के पोस्टर फाड़ दिये गए थे. जिसपर दरबार में पहुंचकर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि पोस्टर तो फाड़ दोगे...पर दिल से कैसे निकालोगे?