Kasam Samvidhan Ki: Criminal Law से खतरा नहीं तो Civil Law से इस्लाम खतरे में कैसे आ जाता है?
Jul 07, 2023, 00:05 AM IST
Kasam Samvidhan Ki: UCC को लेकर देश में फिर से चर्चा शुरु हो गई है. जैसे-जैसे 2024 का लोकसभा नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे पक्ष और विपक्ष दोनों में घमासान तेज हो गया है. पीएम मोदी भी UCC लागू करने की बात कह चुके हैं. लेकिन मुस्लिम नेता UCC का जमकर विरोध कर रहे हैं. उनका कहना कि इससे इस्लाम खतरे में आ जाएगा, हमारी धार्मिक आजादी खतरे में आ जाएगी.