Kasam Samvidhan Ki: 2-4 दिन बाद Imran Khan जेल में होगा- PMLN नेता (पाकिस्तान)
Apr 10, 2023, 23:49 PM IST
पाकिस्तान में हालात राजनीतिक और आर्थिक दोनों ही खराब है. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्रियों पर घोटाले करने के आरोप लग रहे है. पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फजीहत हो रही है. Kasam Samvidhan Ki शो में PMLN पार्टी की प्रवक्ता ने कहा कि 2-4 दिन में ही इमरान खान जेल में होंगे.