Kasam Samvidhan Ki: उद्घाटन या `राज्याभिषेक`, सियासत अनेक ?
May 29, 2023, 00:13 AM IST
RJD ने ट्वीट कर नए संसद भवन की तुलना ताबूत से कर दी है.इस ट्वीट पर BJP ने तीखी प्रतिक्रिया दी और कहा कि '2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार के लोग RJD को ऐसे ही ताबूत में दफनाएंगे. बिहार में सत्तारूढ़ दल RJD इस ट्वीट में एक ताबूत और नए विधानमंडल की इमारत को साथ-साथ दिखाया और लिखा "ये क्या है?'' Kasam Samvidhan Ki शो में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.