Kasam Samvidhan Ki: मोदी.. नाम ही `गारंटी` है!
सोनम Feb 05, 2024, 23:44 PM IST प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जिस भाषण का जिक्र किया है, वो भाषण उन्होंने 15 अगस्त उन्नीस सौ उनसठ को लाल किला से दिया था। वो वहां से देश को संबोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद भाषण देते हुए कांग्रेस को जमकर आईना दिखाया है । उन्होंने कांग्रेस की राजनीति पर जमकर कटाक्ष किये हैं । और कांग्रेस के उन सवालों के जवाब दिये हैं..जिसमें मोदी सरकार के दावों पर सवाल उठाए जाते हैं ।