Kasam Samvidhan Ki: वोटों के लिये अतीक जिंदा है ?
Tue, 18 Apr 2023-12:17 am,
माफिया अतीक अहमद की मौत होने के बाद अब अतीक के महजब को विरोधी दल टटोल रहे है. अतीक ने जिस चांद बाबा की हत्या कराई थी, वह भी मुस्लिम था. 1984 में जिसकी हत्या करवाई वह भी मुसलमान था. इसके बाद 2001-02 में जिसकी हत्या करवाई वह भी मुसलमान ही था. Kasam Samvidhan Ki में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.