Kasam Samvidhan Ki: उमेशपाल हत्याकांड में CM योगी का मिशन अधूरा है?
Apr 13, 2023, 23:54 PM IST
उमेशपाल हत्याकांड में शामिल मोहम्मद गुलाम और असद अहमद का आज यूपी STF ने एनकाउंटर कर दिया है. जिसके बाद सियासी पार्टियों के नेताओं ने अदालत से पहले ही इस एनकाउंटर को हत्या घोषित कर दिया है. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मायावती और अखिलेश यादव ने दर्द सामने आया है. तो वहीं एनकाउंटर पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी चीखते-चिल्लाते नजर आए. उन्होंने योगी सरकार पर धर्म के नाम पर एनकाउंटर करने का आरोप भी लगा दिया. Kasam Samvidhan Ki में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.