Kasam Samvidhan Ki: इस्लाम को किसी से खतरा नहीं, दूसरे धर्मों को इस्लाम से खतरा है। Sangeet Ragi
Jul 12, 2023, 00:24 AM IST
Kasam Samvidhan Ki: मक्का से भारत आए मुस्लिम वर्ल्ड लीग के महासचिव मोहम्मद बिन अब्दुल करीम अल ईसा ने हिंदुस्तान पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने भारतीय इतिहास और विविधता को सराहनीय बताया. लेकिन भारत के मुसलमानों को इस्लाम खतरे में नजर आ रहा है. इस मुद्दे पर राजनीतिक विश्लेषक प्रो संगात रागी ने कहा कि इस्लाम को किसी से खतरा नहीं, दूसरे धर्मों को इस्लाम से खतरा है.