JDU प्रवक्ता बोले-LAC पर वास्तविक चुनौती जितनी दिखती है उससे बड़ी है
Aug 30, 2023, 23:46 PM IST
Kasam Samvidhan ki: चीन ने एक बार फिर एक नक्शा जारी किया है, जिसमें हमारे अक्साई चिन और अरुणाचल प्रदेश को अपना हिस्सा बताया है। ..चीन की ये कोई नई हरकत नहीं है। उसके ड्रॉइंग मास्टर हर छह-आठ महीने में ऐसी ड्राइंग बनाते रहते हैं। इस बार की ड्राइंग में उसने ताइवान और साउथ चाइना सी को अपने नक्शे में दिखाया है। इसबार इस हरकत की टाइमिंग G20 से पहले की है।