Kasam Samvidhan KI: बोल उठेगी काशी ! शिव ही `सत्य`, अदालत में खोजे !
Jul 26, 2023, 00:07 AM IST
ज्ञानवापी में ASI के सर्वे पर रोक बनाए रखने के लिये मुस्लिम पक्ष आज इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंचा तो वहां से भी नई तारीख मिली। ...अब हाईकोर्ट कल सुनवाई करेगा कि ज्ञानवापी में सर्वे होगा...या फिर रुका रहेगा। जवाब में हिंदू पक्ष ने भी कैविएट दाखिल कर दी। मतलब ये कि सर्वे पर उसे भी सुना जाए...तभी फ़ैसला दिया जाए। हिंदू पक्ष ने पूछा-सर्वे नहीं होगा तो फिर सच कैसे सामने आएगा?