Kasam Samvidhan Ki: लाठी की मार है...नीतेशे कुमार हैं...बिहार में बवेला, सब 24 में खेला
Jul 13, 2023, 23:49 PM IST
Kasam Samvidhan Ki: बिहार में प्रदर्शन के दौरान पुलिस के लाठीचार्ज में बीजेपी के नेता की मौत के बाद बिहार में कोहराम मचा है। आपको बता दें कि बीजेपी नेता लैंड फॉर जॉब घोटाले में बिहार के डिप्टी सिंह तेजस्वी यादव की इस्तीफे की मांग कर रहे थे। पुलिस के लाठीचार्ज में जहानाबाद के बीजेपी नेता विजय सिंह की मौत हो गई।