Kasam Samvidhan Ki: कितनी सच...कितनी `फिल्मी` ?
May 03, 2023, 23:19 PM IST
'द केरला स्टोरी' स्टोरी 5 मई को रिलीज हो रही है. सुप्रीम कोर्ट ने इसपर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. सर्वोच्चय न्यायालय ने याचिका सुनी ही नहीं और याचिकाकर्ता को केरल हाईकोर्ट जाने के लिए कहा है. केरल की लेफ्ट सरकार का आरोप है कि यह फिल्म झूठी घटना पर आधारित है. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. Kasam Samvidhan Ki में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.