Kasam Samvidhan Ki: माफिया अतीक का प्लान, यूपी हो बदनाम ?
Apr 24, 2023, 23:18 PM IST
माफिया अतीक का नाम अब भारत की छवि को धूमिल करने वाले इंटरनेशनल टूलकिट से जुड़ता दिख रहा है. अतीक अहमद के आर्म्स डीलर होने, पाकिस्तान से हथियारों की सप्लाई लेकर उन्हें आतंकियों तक पहुंचाने जैसी कई बातें जांच के दायरे में हैं. उमेशपाल हत्याकांड को लेकर अतीक अहमद का G-20 समिट से कनेक्शन सामने आ रहा है. Kasam Samvidhan Ki शो में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.