Kasam Samvidhan Ki: मुस्लिम वोटर्स को खुश करने के लिए UCC के खिलाफ `दीदी`?
Aug 21, 2023, 23:12 PM IST
24 के चुनाव में अभी तो बातें शुरू हुई हैं...आगे इन बातों पर बहुत बखेड़े हैं। अलीगढ़ में हिन्दू गौरव दिवस मनाकर गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि ब्रांड हिंदुत्व 24 में भी इतना ही खरा है जितना 2014 और 19 में था। तो वहीं बंगाल में ममता बनर्जी ने दूसरी धारा पकड़ी।