Kasam Samvidhan Ki: `मनोज मुंतशिर, शाहरुख की फिल्मों पर प्रतिबंध लगा रहे थे`
Jun 20, 2023, 23:13 PM IST
फिल्म आदिपुरुष का विरोध अब देशभर में शुरू हो गया है. इंदौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनोज मुंतशिर शुक्ला के पोस्टर जलाएं हैं. आदिपुरुष फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत को Zee Media ने एयरपोर्ट पर स्पॉट किया. जिसके बाद जी न्यूज के पत्रकार ने Om Raut से एक बाद एक कई सवाल पूछे, लेकिन ओम राउत चुप्पी साधे खड़े रहे. आदिपुरुष के डायरेक्टर ने हाथ जोड़े, लेकिन सवालों का जवाब नहीं दिया. Kasam Samvidhan Ki शो में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.