Kasam Samvidhan Ki: CAA पर बयान भड़के भाईजान?
Nov 28, 2023, 02:50 AM IST
2024 चुनाव की तैयारी भी फुल स्विंग में है...जमकर मुद्दों की पतंगें उड़ाई जा रही हैं...आज जो पतंग उड़ी..उसका नाम है CAA. मुस्लिम धर्म गुरु और जानकार कर रहे हैं कि ये सब मुसलमानों को डराने के लिए किया हो रहा है लेकिन बीजेपी और सरकार का ये एजेंडा अब चलने वाला नहीं है....यानि पहले की तरह एक बार फिर CAA का नाम आते ही उस पर विवाद छिड़ गया है....सवाल ये है कि क्या जानबूझकर चुनाव से पहले CAA का पासा फेंका गया है...क्या 2024 चुनाव में CAA को बड़ा चुनावी हथियार बनाने की तैयारी की जा रही है...या फिर बिना सोचे समझे इस पर राजनीति उबल रही है.