Kasam Samvidhan Ki: मोदी से मैच ? `जननायक` आज रुक क्यों गए ?
Aug 08, 2023, 23:40 PM IST
कांग्रेस ने संसद में आज के दिन को लेकर राहुल गांधी की ठीक ऐसी ही ब्रांडिंग की। ट्वीट करके लिखा- आज बोलेंगे जननायक। दूसरी तरफ़ ब्रांडिंग बीजेपी ने भी की। ...एक वीडियो जारी करके ब्रांड इंडिया अलायंस और ब्रांड राहुल गांधी...दोनों को हिट किया। कहा- नाम बदलने से काम नहीं बदलता। लेकिन संसद में बोलने की बारी आई तो राहुल की बजाए गौरव गोगोई ने शुरूआत की।