Kasam Samvidhan Ki: `AAP` अभी से खटकने लगे हैं?
Jan 03, 2024, 02:34 AM IST
लोग इंतज़ार में हैं कि INDI अलायंस में सीटों का बंटवारा हो, ताकि समझ में आए कि कौन किससे लड़ रहा है। लेकिन सीट शेयरिंग पर गठबंधन की खुद की लड़ाई खत्म नहीं हो रही. आज कांग्रेस और आम आदमी पार्टी भिड़ गईं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से दिल्ली-पंजाब में सीट शेयरिंग पर सवाल पूछा गया- तो उन्होंने दोनों राज्यों में कांग्रेस को 'डेड' बता दिया। शब्द इस्तेमाल किया- 'एक थी कांग्रेस'। कांग्रेस को बात चुभ गई। उसने भी पूर्व कॉमेडियन भगवंत मान को 'जोकर' बता दिया। इतना ही नहीं 'तिहाड़ वालों की पार्टी' भी कहा। गठबंधन में रहने के ढंग सीखने को भी कहा।