Kasam Samvidhan Ki: मोदी का `बुलेटप्रूफ` प्लान...जो डर गया समझो बिखर गया ?
Jul 05, 2023, 00:01 AM IST
प्रधानमंत्री मोदी ने कैबिनेट की बैठक में मंत्रियों के कामकाज की ख़बर ली..तो साथ में 24 के चुनाव का विज़न भी सामने रखा. केंद्रीय मंत्रियों को कई अहम निर्देश भी दिये गए है. प्रधानमंत्री ने मंत्रियों को टाइट किया, तो बीजेपी ने संगठन में नए पेंच कसे. पंजाब, तेलंगाना, झारखंड और आंध्र प्रदेश में नए अध्यक्ष बना दिये. तो वहीं विपक्षी अब भी NCP वाली चोट से उभरा नहीं है. Kasam Samvidhan Ki में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.