Kasam Samvidhan Ki: Mukesh Khanna बोले-इन लोगों को पानी में डूब मरना चाहिए।
Jun 21, 2023, 01:01 AM IST
Kasam Samvidhan Ki: आदिपुरुष को लेकर देश में विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है। पक्ष या विपक्षा चारों तरफ से फिल्म का विरोध हो रहा है। फिल्म के डॉयलाग को रामायण के तथ्यों के साथ हुई छेड़छाड़ पर Mukesh Khanna ने कहा कि इन लोगों को पानी में डूब मरना चाहिए।