Kasam Samvidhan Ki: 3 हत्यारे, 2 हत्याएं....सैकड़ों सवाल
Apr 20, 2023, 23:25 PM IST
अतीक हत्याकांड की गुत्थी सुलझने की जगह अब उलझती जा रही है. पुलिस ने आज कॉल्विन अस्पताल के बाहर इस हत्याकांड को समझने के लिए उसी जगह क्राइम सीन रिक्रिएट किया है. तो वहीं शूटर सनी ने कहा कि हत्या का मकसद बड़ा माफिया बनना है. दूसरा शूटर अरुण माफिया के बेटे असद के व्हाट्सप्प ग्रुप का मेंबर रह चुका है. Kasam Samvidhan Ki में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.