Bihar Political Crisis Update: नीतीश को बूझो तो जानें!
सोनम Jan 27, 2024, 00:00 AM IST बिहार के सियासी जानकारों की माने तो नीतीश कुमार ने एक बार फिर पलटी मारने का मन बना लिया है। एक बार फिर वो BJP का दामन पकड़ने की फिराक में हैं और इसके लिए वो लालू यादव की लालटेन बुझाने के लिए भी तैयार हैं। आज दो बार ऐसे मौके आए जब नीतीश और तेजस्वी को साथ होना था। 26 जनवरी की परेड में दोनों साथ दिखे तो लेकिन दूरियां साफ़ दिखीं। ना बात हुई, ना दुआ सलाम हुई। इसके बाद राज्यपाल की टी-पार्टी में तो तेजस्वी पहुंचे ही नहीं और उनकी कुर्सी पर अशोक चौधरी बैठ गए। इस बीच RJD, JDU और BJP के नेताओं की बयानबाज़ियां और वार-पलटवार भी जारी रहे। कहा जा रहा है कि 28 जनवरी को नीतीश कुमार लालू का पाला छोड़ मोदी के पाले में चले जाएंगे और फिर से नई सरकार बनाएंगे।