Kasam Samvidhan Ki: बंटवारे बिना नहीं चुनावी बेड़ापार?
Nov 18, 2023, 02:20 AM IST
चुनावी धर्म में दूध का धुला कौन है?..क्या धर्म का गियर डाले बिना चुनावी गाड़ी तेज़ नहीं भाग सकती? आज की चुनावी बहस में धर्म का टच ज़्यादा है, इसीलिये हमारा भी सवाल यही है- जितना धरम..उतना ही चुनाव गरम? मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आज चुनाव निपट गये। नतीजे EVM में लॉक हो गये। वोटिंग से पहले तमाम पार्टियों के नेताओं ने मंदिरों की दौड़ लगाई। राजस्थान में गृह मंत्री अमित शाह ने आज तमाम बातों के साथ हिंदू सेंटीमेंट्स को भी छुआ। और वादा किया कि बीजेपी की सरकार बनने पर ही दंगों पर ब्रेक लगेगा और सारे दंगाई जेल में होंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बजरंग बली याद आए। वो बोले कि हनुमान जी ने जैसे कर्नाटक में बीजेपी को दंड दिया, अब राजस्थान में भी देंगे