Kasam Samvidhan Ki: हमारे यहां कोई PM पूरा कार्यकाल नहीं कर पाया- पाक महिला
May 12, 2023, 10:33 AM IST
इमरान ख़ान की गिरफ्तारी के खिलाफ़ दो दिन से पूरा पाकिस्तान सुलग रहा है. दो राज्यों के बाद राजधानी इस्लामाबाद में भी फौज तैनात कर दी गई है. अब तक 13 लोग मारे जा चुके हैं. पूरा मुल्क सड़क पर आ गया है. पेशावर की सड़कों पर टैंक दौड़ रहे है.