Kasam Samvidhan Ki: PoK से पाकिस्तान का `पैकअप`?
Oct 07, 2023, 02:12 AM IST
आज की बहस है कि बस अब या तब..PoK फिर अपना यानी भारत का होने वाला है। वैसे तो भारत का ही जिसपर पाकिस्तान ने कब्ज़ा कर रखा है। लेकिन अब PoK के लोगों ने ही इस कब्जे़ को कैंसिल कर दिया है।पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर के लोग सड़कों पर उतरे हुए हैं। बेहिसाब महंगाई और बिजली के भारी-भरकम बिलों ने उस चिंगारी को और हवा दे दी है...जो PoK से पिंड छुड़ाना चाहती है...और एक बार फिर भारत से जुड़ना चाहती है। PoK का सारा पैसा...सारे संसाधन लूटकर इस्लामाबाद, लाहौर, कराची में बरसों से जो ऐश चल रहे हैं, ये गुस्सा उसी के खिलाफ़ है।