Kasam Samvidhan Ki: पेपर लीक, कैसे हो ठीक?

सोनम Thu, 07 Mar 2024-10:40 pm,

Kasam Samvidhan Ki: पेपर लीक, कैसे हो ठीक? पेपर लीक एक राष्ट्रीय समस्या है। जो इसे भुगत चुके हैं, वही इसका दर्द जानते हैं। लेकिन देश में चुनाव की सीज़न है, इसलिये पेपर लीक में सियासी अवसर भी देखे जा रहे हैं। शुरूआत नकल की तस्वीरों से करेंगे, क्योंकि वो ही इस पेपर लीक की जननी है। ये हरियाणा के नूंह में एक सरकारी स्कूल की तस्वीर है। देखिये कैसे जान पर खेलकर नकल कराई जा रही है। यहां खिड़कियों पर लटककर बच्चों में बीज बोए जा रहे हैं कि जीवन में जब भी अकल फेल हो जाए तो हिम्मत न हारें, नकल आज़माएं और बड़े होकर जब इन्हीं बच्चों को नकल के मौक़े नहीं मिलते, तो वहीं से पेपर लीक इंडस्ट्री फलती-फूलती है। पेपर लीक कराओ, नकल से पास हो और नौकरी पाओ। ये इस धंधे का सीक्वेंस है। यूपी में यही हुआ हैपेपर लीक के चक्कर में पुलिस भर्ती की परीक्षा रद्द हो गई। हज़ारों नौजवानों के सपने धरे रह गये। अब सरकार इधर-उधर छापे, धरपकड़, गिरफ्तारी में लगी है।

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link