Kasam Samvidhan Ki: पाकिस्तान को बंटवारा महंगा पड़ गया?
Aug 14, 2023, 23:50 PM IST
आज़ादी के 76 साल भारत का दुनिया में डंका बज रहा है तो दूसरी तरफ भारत से अलग हुए पाकिस्तान में जश्न ए आजादी पर काला दिवस मनाया जा रहा है.जनता बौखलाई हुई है और पाकिस्तान का विरोध कर रही है. उसको बिजली और रोटी तक के लिए पैसे जुटाना भारी पड़ रहा है.कहां एक तरफ भारत सरताज है तो दूसरी तरफ पाकिस्तान पाई पाई को मोहताज है.