Kasam Samvidhan Ki: पाकिस्तान में रोज़े में पड़े फ़ाके !
Apr 11, 2023, 00:44 AM IST
पाकिस्तान में आटे पाने के लिए हुई धक्का मुक्की हो रही है. इसी धक्का-मुक्की में पाकिस्तान में अलग-अलग जगहों पर अब तक 22 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. तो वहीं पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ की बेटी मरियम नवाज़ शरीफ के एक वीडियो ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पाकिस्तान की फजीहत करा दी है. Kasam Samvidhan Ki में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.