Kasam Samvidhan Ki: `तुष्टिकरण..परिवारवाद..भ्रष्टाचार..मोदी के 3 `हथियार`!
Oct 06, 2023, 02:31 AM IST
आज अपनी रैली की जरिए राजस्थान से लेकर मध्यप्रदेश तक पीएम मोदी ने वोटरों को लुभाने की पूरी कोशिश की. इस दौरान कांग्रेस पर खूब हमले किए. जहां राजस्थान के जोधपुर पीएम मोदी (PM Modi) ने भाजपा कार्यकर्ताओं और जनता को वोट की ताकत समझाई. पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान को देश में नंबर वन मोदी नहीं वोट की ताकत बनाएगी. यही वोट की ताकत राजस्थान में भाजपा सरकार भी बनाएगी.