Kasam Samvidhan Ki: PM म्यूजियम ! अजय आलोक ने `कांग्रेस` को याद दिलाया `इतिहास`
Fri, 16 Jun 2023-11:38 pm,
दिल्ली स्थित नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी का नाम बदल दिया गया है. अब इसे प्राइम मिनिस्टर म्यूजियम एंड लाइब्रेरी के नाम से जाना जाएगा. नाम बदलने पर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि संकीर्णता और प्रतिशोध का दूसरा नाम मोदी है. इस पर मुद्दे पर बीजेपी ने भी पलटवार किया. Kasam Samvidhan Ki में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.