Kasam Samvidhan Ki: Chandrayaan-3 पर भी सियासी संंग्राम, Modi से लेकर Nehru तक सबका `नाम`
Jul 15, 2023, 00:16 AM IST
Kasam Samvidhan Ki: देश ने आज एक नया इतिहास रचा है. भारतीय वैज्ञानिकों ने चंद्रयान-3 को सफलतापूर्वक लॉन्च किया. लेकिन इस मौके पर भी देश में सियासत शुरु हो गई है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के एक ट्वीट ने नए बवाल को जन्म दे दिया. दरअसल खड़गे इस सफलता की बधाई देते हुए कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्रियों का तो जिक्र किया लेकिन उन्होंने पीएम मोदी को जिक्र नहीं किया. इसी बीच भाजपा नेता पीएम मोदी को इसका श्रेय दे रहे हैं.