Kasam Samvidhan Ki: राहुल गांधी को FLYING KISS पर घेरा, के के शर्मा बोले `शर्म आनी चाहिए..`
Aug 09, 2023, 23:15 PM IST
राहुल गांधी का नाम लिए बिना हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा, इस सदन में एक ऐसे नेता हैं जिन्हें 13 बार लॉन्च किया गया और 13 ही बार विफल रहे. गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर जमकर हमला बोलते हुए मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. शाह ने कहा, यूपीए का चरित्र अपनी सरकार बचाने के लिए भ्रष्टाचार करना है. यह अविश्वास प्रस्ताव देश में विपक्ष का असली चरित्र दिखाएगा, जो सिर्फ भ्रम पैदा करने के लिए लाया गया है.