Kasam Samvidhan Ki: `पाकिस्तान फौज बिना लड़े `जीत` जाती है और लड़कर `हार` जाती है`
May 18, 2023, 23:18 PM IST
9 मई की हिंसा के पाकिस्तान फौज इमरान खान को माफ करने के मूड में नहीं है. इमरान खान पर आरोप है कि उन्होंने अपने घर में 40 आतंकवादियों को छिपा के रखा है. शहबाज़ सरकार के बाद अब इमरान खान पाकिस्तान आर्मी के नज़रों में चढ़ गए है. शहबाज़ शरीफ ने इमरान खान को उनके सरनेम 'नियाज़ी' के नाम से संबोधित किया है.