Kasam Samvidhan Ki: Shalini Ali ने कहा - कट्टरवाद लोग मस्जिद का गलत उपयोग कराते हैं | UCC
Jul 08, 2023, 00:14 AM IST
Kasam Samvidhan Ki: UCC पर मोदी सरकार के कदम से घमासान मच गया है. पीएम मोदी के UCC पर दिए गए बयान के बाद लगातार सियासी बयान सामने आ रहे हैं. लखनऊ की ईदगाह मस्जिद में पहले जुमे की नमाज़ हुई...उसके बाद जो नई चीज़ हुई...वो थी UCC पर मौलाना फिरंगी महली की तकरीर नमाज़ियों को मस्जिद की दीवार पर चिपके QR कोड दिखाए गये। वास्ता दिया गया कि क़ौम और कुरान की खातिर इसे स्कैन करें..और सेंड करें।