Kasam Samvidhan Ki: ममता दीदी ने याद दिलाया `गोधरा` तो शिवम त्यागी ने दिया मुंहतोड़ जवाब!
Jun 06, 2023, 00:09 AM IST
बालासोर हादसे के बाद सियासत चरम पर है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बालासोर के बहाने गोधरा का राग छेड़ दिया. उन्होंने पीएम मोदी का नाम लिये बगैर कहा कि आपके टाइम में भी बहुत सी दुर्घटनाएं हुईं लेकिन किसी ने मुद्दा नहीं बनाया था. इस पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने पलटवार किया, कहा कि विपक्ष के पास सरकार को घेरने के लिए कोई मुद्दा नहीं है. Kasam Samvidhan Ki में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.