Kasam Samvidhan Ki:..तो सनातन को साईं से प्रॉब्लम है ?
Apr 04, 2023, 23:37 PM IST
बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ मुंबई में FIR दर्ज करवाई गई हैं. पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने साईं बाबा पर एक बयान दे दिया है. उन्होंने शिरडी साईं बाबा को भगवान मनाने से इनकार कर दिया है. साईं बाबा पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि वह संत-फकीर या युग पुरुष हो सकते है. उनके इस बयान के बाद BJP के भी कई नेता धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ खड़े हो गए है. Kasam Samvidhan Ki में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.