Kasam Samvidhan Ki: सीएम ने कहा था कोशिश करें मुस्लिम इलाकों से न निकले- TMC प्रवक्ता
Mar 31, 2023, 00:25 AM IST
रामनवमी के अवसर पर पश्चिम बंगाल में शोभायात्रा निकाल रहे राम भक्तों पर पथराव किया है. यहां उपद्रवियों की भीड़ ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. Kasam Samvidhan Ki में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.