Kasam Samvidhan Ki: CBI-ED को अब रोक सको तो रोक लो !
Apr 06, 2023, 00:32 AM IST
CBI और ED से परेशान होकर देश की 14 विपक्षी पार्टियों ने मिलकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खट-खटाया था. कांग्रेस पार्टी के नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने 14 दलों की तरफ से याचिका दाखिल की थी. यह याचिका ED-CBI के दुरुपयोग पर थी. जिसके बाद मुख्य न्यायाधीश ने इसपर सुनवाई से इनकार कर दिया है. Kasam Samvidhan Ki शो में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.