Kasam Samvidhan Ki: नाम में फंस गये `I.N.D.I.A. वाले`?
Jul 28, 2023, 00:02 AM IST
आज पूरे दिन की पॉलिटिक्स देखें तो ऐसा लगेगा जैसे 2024 का चुनाव 8 महीने बाद नहीं बल्कि 8 हफ्ते बाद हो। विपक्षी पार्टियों के नेता मोदी विरोध में काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे...तो टीवी कैमरों को भी बड़े दिनों बाद कुछ नया सा लगा।...संसद में अविश्वास प्रस्ताव देने...और ये तय हो जाने पर भी, कि मोदी को मणिपुर पर जवाब देना पड़ेगा..INDIA अलायंस वालों ने आज काले कपड़ों की पॉलिटिक्स की।