Kasam Samvidhan Ki: सुप्रीम फरमान...रिहा हो गए `इमरान` !
May 12, 2023, 10:32 AM IST
इमरान ख़ान की गिरफ्तारी के खिलाफ़ दो दिन से पूरा पाकिस्तान सुलग रहा है. दो राज्यों के बाद राजधानी इस्लामाबाद में भी फौज तैनात कर दी गई है. अब तक 13 लोग मारे जा चुके हैं. पूरा मुल्क सड़क पर आ गया है. पेशावर की सड़कों पर टैंक दौड़ रहे है.इमरान की पार्टी पाकिस्तानी फौज के सिर ठीकरा फोड़ रही है. तो वहीं अब पाकिस्तानी आर्मी ने 9 मई को काला दिन बताते हुए कहा कि जो काम 75 साल में देश के दुश्मन नहीं कर पाए, वो काम एक जमात ने कर दिया. Kasam Samvidhan Ki में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.