Kasam Samvidhan Ki: माफिया पर दांव है...निकाय चुनाव है
May 03, 2023, 00:40 AM IST
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज में थे. यूपी में निकाय चुनाव के पहले चरण के लिये आज प्रचार खत्म हो गया. योगी आदित्यनाथ अपने भाषण में कहा कि ये प्रकृति न किसी पर अत्याचार करती है और न किसी के अत्याचार को स्वीकार ही करती है. ये सबका हिसाब बराबर करके रख देती है. मुख्यमंत्री ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन लोग समझदार हैं और वो समझ गये कि इशारा अतीक-अशरफ और असद की तरफ़ था. Kasam Samvidhan Ki शो में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.