Kasam Samvidhan Ki: लोकतंत्र की लड़ाई विदेश की दुहाई
Mar 29, 2023, 23:33 PM IST
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और PDP नेता महबूबा मुफ्ती ने कहा कि देश में लोकतंत्र के पिलर हिल रहे हैं. भारत में लोकतंत्र की आत्मा को बचाने की जरूरत है. उन्होंने इज़रायल और फ्रांस में जारी विरोध प्रदर्शन का उद्धारण देते हुए कहा कि भारत में भी ऐसे हालत पैदा हो रहे हैं. भारत की मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष को एक मंच पर आने की जरूरत है. कांग्रेस इसको लेकर अच्छी कोशिश कर रही है. Kasam Samvihan Ki शो में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.