Kasam Samvidhan Ki: `द केरला स्टोरी` पर `खेला` होबे !
May 09, 2023, 00:07 AM IST
विवादों के बीच The Kerala Story रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को देखने के लिए देशभर के सिनेमा हॉल हाउसफुल जा रहे हैं. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने "द केरला स्टोरी" को राज्य में प्रतिबंधित कर दिया है. ममता ने यह तर्क देते हुए कि इससे अशांति पैदा हो सकती है. Kasam Samvidhan Ki में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.