Kasam Samvidhan Ki: नेहरू..का नाम गुम जाएगा...नाम में ही सबकुछ रखा है...
Aug 16, 2023, 23:55 PM IST
Kasam Samvidhan Ki: बिहार के सीएम नीतीश कुमार के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की पुष्णतिथि पर श्रद्धाजलि देने को लेकर देश में राजनीति तेज हो गई है। नीतीश कुमार ने अटल को श्रद्धांजलि के बाद आज कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी से मेरे गहरे संबंध थे। JDU प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि Nitish Kumar का अटल जी से संबंध किसी से छिपा नहीं रहा है।