Kasam Samvidhan Ki: इस चुनाव में `चीनी` बहुत है!चीनी नक्शा..`चाइनीज़` सोच | China map
Aug 30, 2023, 22:27 PM IST
भारत सरकार, चीन के साथ संबंधों को लेकर कोई भी दावा करे, लेकिन सच्चाई यही है, कि चीन को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है, कि भारत में किसकी सरकार है। वो One China Policy के तहत अपने पड़ोसियों की जमीन कब्जाने का काम चालू रखता है। भारत ने सख्त लहजे में LAC को लेकर अपना रुख साफ किया है। लेकिन इसके तुरंत बाद चीन ने अपना एक ऐसा नक्शा जारी कर दिया, जिससे भारत गुस्से में है। चीन ने इस नक्शे में अक्साई चिन और अरुणाचल को चीन का हिस्सा बताया है।