Kasam Samvidhan Ki: 2024 में आम `चुनाव` है...इसलिए `फिल्में` खतरनाक है ?
Jun 02, 2023, 01:50 AM IST
Naseeruddin Shah on The Kerala Story: 'द केरल स्टोरी' पिछले दिनों विवादों का केंद्र बनी थी. हालांकि, फिल्म बड़े पर्दे पर हिट साबित हुई है. लेकिन अब दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने द केरल स्टोरी की बॉक्स ऑफिस सक्सेस पर अपना पक्ष रखा है. नसीरुद्दीन शाह ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है, जहां उन्होंने द केरल स्टोरी की कमाई को डेंजरेस ट्रेंड बताया है. Kasam Samvidhan Ki में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुड़े पर.