Kasam Samvidhan Ki: TMC प्रवक्ता बोले-बीजेपी-वामपंथियों ने आगे राम पोरे वाम का नाम दिया
Jul 12, 2023, 23:13 PM IST
Kasam Samvidhan Ki: विपक्ष की बेंगलुरु में बैठक को लेकर आप के सस्पेंस के कारण विपक्षी एकता पर काले बादल छा गए हैं। TMC प्रवक्ता स्वंय पुरोहित ने कहा कि बीजेपी-वामपंथियों ने आगे राम पोरे वाम का नाम दिया था, उनका लक्ष्य था पहले हम राम के नाम पर वोट मांग लेते हैं, फिर वामपंथ को लेकर बात कर लेंगे।